Political hindi satire |Tuke tukde Gang
व्यंग्य,देशभक्त प्ले स्कूल ,नई दिल्ली: हाल फिलहाल में ही बहुत ही नन्हा सा 5 साल के बच्चों का नवजात गैंग बना है .इस गैंग का नाम टुकड़े टुकड़े गैंग है.
इस गैंग के सरगना है कन्हैया क्यूट कुमार और ग्रुप के मेंबर बाकी भारत में 5 साल के कम उम्र के बच्चे जिनका नाम कुल्लू, चुन्नू ,मुन्नू, टिंकू इत्यादि है.

इस सरगना ने भारत के संविधान का हवाला देते हुए पारले जी बिस्किट और दूध का दो चुटकी की डिमांड रखी है.
हालत की गंभीरता को समझते हुए भारतीय प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की आपातकाल बैठक बुलाई है.
हमारे संवाददाता कटाक्ष छी सिन्हा का कहना है की सरकार आने वाले वित्तीय वर्ष में टुकड़े-टुकड़े CESS भी लगा सकती है.
आने वाले समय में गैंग की सक्रियता को देखते हुए सरकार ने जगह-जगह सुलभ दूधवाले भैया लगाने की योजना बनाई है. इसमें 2 करोड़ भैया जी को यूपी और बिहार से बुलाया जाएगा.
1 thought on “Tukde Tukde Gang Hasya Vyang Satire in hindi टुकड़े टुकड़े गैंग की नई मांग”