व्यंग्य
फेडरर न्यूज़ की दीवानी जनता ने ट्विटर पर अपना प्यार दिखा कर GOAT ट्रेंड करा दिया .24 तारीख को अचानक एक बकरी शीला ने इसकी खबर दी .सारी बकरियों के कान खड़े हो गए. सारी बकरियां परेशान थी क्योंकि वो साल भर की प्लानिंग पहले ही कर लेती है.
बकरीद और सावन के दिनों के लिए हर घर से एक एक बकरी को शहीद होने भेजा जाता है.
अचानक आयी इस #GOAT वाली अफवाह से बकरियों में भारी अराजकता आ गयी है.बकरियां अपना अपना झुण्ड छोड़ कर अब भेड़ो के साथ घूमने लगी है।कुछ बकरियों ने डर के मारे दूध देना बंद कर दिया है।
कई बकरियां को शाहरुख़ खान की मिमियाने वाली बिमारी दुबारा आ गयी है।
उधर दूसरी ओर फेडरर न्यूज़ के भूखे ड्रिंक्स पे बैठे रवि शास्त्री को अपना मोबाइल चेक करते पाया गया है। सुनील गावस्कर को भी कमेंटरी के बिच बिच में #GOAT ट्रेंड में अपना ‘नाम ना मिलने वाला’ लुक देते हुए देखा गया है.
भाग मिल्खा भाग में जोरदार एक्टिंग करने वाले अख्तर भी अपना नाम GOAT हैशटैग में ना पाकर ,न न न न वाला धुन गुनगुनाने लगे । हिमेश ‘तेरा तेरा तेरा सुरूर’ रेशमिया भी रानू मंडल को रिक्वेस्ट करके अपना नाम #GOAT,#जय माता दी रोक्क्स में चेक करवा रहे थे।
हिंदी लेख

डोनाल्ड ट्रम्प को जब पूछा गया तो उन्होंने अपने अंदाज़ में ट्वीट किया “मजेदार न्यूज़ पाने के लिए रॉजर को मैच जितने के लिए बोला था।इसी कारण से वह मैच को 5 सेट में ले गए.मै अब फेडरर से खुश हु और वो बंदा मेरे अमेरिका फर्स्ट पालिसी को प्रबढ़ाया है।
मुझे लगता है मेरे इस काम के लिए मुझे नोबेल प्राइज मिलना चाहिए” इस पूरे कन्फुसिंग ट्वीट को पढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन ने खुद को बंद करने का मन बना लिया है.
हमारे सावंदता हास्य द्विवेदी ने रॉजर फेडरर की तीसरे राउंड की जीत को GOAT ट्रेंड होने का कारण बताया है।
इतना सुनते ही बकरियों ने रहत की सांस ली और एक साथ मिमियाने लगी।शाहरुख़ खान ने आज के लिए मौन व्रत रख लिया है.इस वजह से मिमियाने की आवाज थोड़ी कम है
1 thought on “Federer Hasya Rachna फेडरर का असर ट्विटर पे बकरी समुदाय ट्रेंड करने लगा है”