hasya vyang in hindi
बॉलीवुड व्यंग्य:सनी देओल का खून का तापमान 200 डिग्री पहुंच गया जब कोर्ट ने निर्भया केस में आरोपियों को फांसी देने के दिन ‘तारीख पे तारीख’ दे डाली. उनके सामने टेबल पे रखा पानी खौलने लगा.
ढाई किलो वाला हाथ मुँह पर फेरते हुए राजू को देखते हुए बोले “ यह जो ढाई किलो का हाथ है,आजकल 3.5 kg किलो का हो चुका है. आदमी पर पड़ने के बाद आदमी,आदमी नहीं रह जाता,महापुरष हो जाता है .
इतना बोलकर सनी देओल ने गरमा गरम ब्रेड आमलेट खाया और ठंडा जूस पीकर मन ही मन और व्यथित हुए.उनको अपनी दामिनी के दिन याद आ गए.
उनको समझ आ चूका था की इस गुस्सा का उपयोग ‘तारीख पे तारीख’ वाला सिन को दुबारा करके ब्रह्माण्ड में बदलाव लाये जा सकते है
ऐसा ब्रिलियंट आईडिया आते ही मोबाइल निकालकर कर तुरंत अपने दूसरे नंबर पर कॉल किया और कहा कि” मैं बॉलीवुड का सनी देओल जी बोल रहा हु और मैं अब दामिनी का तारीख वाले सीन को दुबारा करने के लिए मचल रहा हु .
इस समय मेरे अंदर इतनी आग है अगर वह कैमरे पर आ गई तो ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में लगी आग छोटी दिखने लगेगी.
विदेशी दमकल कर्मियों की जरूरत पड़ सकती है .हमें इस मौके पे दामिनी दुबारा को सूट कर फिल्म सेट के अलावे सिनेमा के परदे पर भी आग लगा देना चाहिए”.
hindi hasya vyang

एक्टर सनी की बात सुनकर निर्माता सनी देओल ने मंजूरी वाला लुक देते हुए ‘तारीख पे तारीख’ वाले डाइलोग की तारीख कन्फर्म कर दी . इस प्रकार दामिनी दुबारा का बनाना तय हो गया है
सनी देओल का यह रूप देखकर उनके नौकर राजू का रखा दूध डर से फट गया.राजू को समझ में आ चुका था की दामिनी दुबारा से ही होगा सनी देओल के सात जन्मों का गुजारा.
यह सोचकर वह घायल की स्क्रिप्ट लेकर बॉलीवुड फिल्म समीछक तरण आदर्श के पास पहुंचे.
तरण को राजू के डरे चेहरे से ही समझ में आ चुका था कि सनी पाजी आज मूड में है. पूरी कहानी सुनने के बाद तरण आदर्श की सारे आदर्श धराशाई हो गए .उन्होंने ट्वीट कर दिया “तारीख पे तारीख दोबारा शूट होने के बाद सनी देओल की सात पुश्तों के पास किसी और के लिए तारीख नहीं होगी”
hindi funny kahani
तरण आदर्श का इतना कहना ही काफी था. भारतीय शेयर मार्केट ख़ुशी से अब शाम 5 बजे के बाद भी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है .विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था भी 12 परसेंट तक गिर सकती है. इस आशंका को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान को फोन किया.
इमरान ने बताया कि सनी देओल जब अंतिम बार पाकिस्तान में आए थे तो गदर मचा कर गए थे.“यह उन्ही का खौफ है की आजतक पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था गिरी हुई है”
सनी देओल के डर से ट्रम्प ने बिना तारीख पे तारीख दिए हॉलीवुड को बॉलीवुड के बगल में शिफ्ट करने का फैसला ले लिया है.