व्यंग्य bollywood vyang | chapaak satire in hindi
टॉलीवुड मार्स: हाल फिलहाल के दिनों में दीपिका पादुकोण दिल्ली के एक मशहूर विश्वविद्यालय में पहुंचकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया. उनकी 2 दिन पहले छपाक नाम की एक फिल्म रिलीज हुई है और उस फिल्म में दीपिका मुख्य भूमिका में हैं.
इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक लड़की के ऊपर एसिड फेंक दिया जाता है .
हाला कि फिल्म 200 साल पहले फिल्माई गई थी लेकिन ग्रहों का सही योग ना मिल पाने के कारण और शुक्र भारी होने के कारण इसकी रिलीज रोक दी गई थी.
फिल्म के निर्माताओं ने महायोगी करण जोहर से मिलकर रिलीज़ के सही समय के बारे में पूछा. महायोगी करण जौहर ने भोलेनाथ की सौगंध खाकर अविलम्ब रिलीज करने को कहा.
रामबाण इलाज मिलते ही सुन के निर्माता अपना होश खो बैठे और 10 तारीख को रिलीज कर दिया.
दीपिका इस फिल्म की सफलता को लेकर अस्वस्थ थी और तीन चार बार हल्की-हल्की छींक भी ली .उनकी छींक की अनुपस्थिति दिल्ली पर भारी पड़ सकती थी.

लेकिन देशभक्त दीपिका ने छपाक से यूनिवर्सिटी पहुंच गई.
उन्होंने चुप रह कर सारे सवालों का जवाब एक बार और छींक कर दे दिया.
दीपिका के इस साहसिक काम से विदेश में और दूसरे ग्रहों में शांति का माहौल है.इसी बीच खिलजी ने ट्वीट करके उनको शुभकामनाएं दी है.